दस लाभार्थियों को पॉपकार्न मेकिंग मशीन मिलने से खिले चेहरे
Kushinagar News - कुशीनगर में टूल किट्स वितरण योजना के तहत 2024-25 में 10 लाभार्थियों को नि:शुल्क पॉपकार्न मशीनें वितरित की गईं। मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल ने कहा कि इससे लाभार्थियों की आमदनी बढ़ेगी और वे अपने परिवार के...

कुशीनगर। कुशीनगर में टूल किट्स वितरण योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में चयनित जिले के 10 लाभार्थियों में नि:शुल्क पॉपकार्न मशीन का वितरण किया गया। उसे प्राप्त कर उनके चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि राकेश जायसवाल अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद कुशीनगर ने कहा कि लाभार्थी इस मशीन के उपयोग करके परिवार को बेहतर परवरिश करेंगे। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है तथा कई प्रकार की योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित कर रही है। इससे आम जन को काफी लाभ मिल रहा है। इस मशीन से प्रतिदिन अगर काम करेंगे, तो निश्चित ही आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपके आर्थिक स्तर में सुधार होगा।
सभी लाभार्थियों के चेहरे निःशुल्क मशीन पाकर खिल गये और सबने आश्वासन दिया कि इसका उपयोग करेंगे और अपना जीवन स्तर सुधारेंगे। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल ने टूल किट्स वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा लाभार्थियों को इसका प्रयोग कर अपने परिवार की जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।