Tragic Accident in Padrauna Two Dead and Five Injured Under Neem Tree पूरी रात सक्रिय रहा पुलिस व राजस्व प्रशासन, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Accident in Padrauna Two Dead and Five Injured Under Neem Tree

पूरी रात सक्रिय रहा पुलिस व राजस्व प्रशासन

Kushinagar News - पडरौना, निज संवाददाता।पडरौना के हुई घटना की जानकारी होते ही पुलिस के साथ राजस्व प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम व्यास नारायण उमराव के नेतृत्व में र

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 7 April 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
पूरी रात सक्रिय रहा पुलिस व राजस्व प्रशासन

पडरौना, निज संवाददाता।

पडरौना के हुई घटना की जानकारी होते ही पुलिस के साथ राजस्व प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीएम व्यास नारायण उमराव के नेतृत्व में राजस्व टीम तथा कोतवाल रवि कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा रात में डीएम के निर्देश पर दोनों शवों की पोस्टमार्टम कराई गई।

एसडीएम व लेखपाल योगेंद्र गुप्ता समेत राजस्व टीम अस्पताल से लगायत घटना स्थल तक दो चक्कर लगाए। आधी रात 12 बजे दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। तब तक एसडीएम वहां पर जमे रहे। इसके बाद रात एक बजे शव मोहल्ला में पहुंचा कर आवास पर निकले। तहसील प्रशासन पीड़ित परिवारों को दैवी आपदा के तहत मिलने वाली अहेतुक सहायता मुहैया कराने में जुटी है।

--------

नीम के पेड़ के नीचे दबने से पूर्व सभासद समेत दो लोगों की मौत तथा पांच लोग घायल हुये हैं। आधी रात पोस्टमार्टम कराकर सुबह शवों का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। दोनों पीड़ित परिवारों को दैवी आपदा के तहत चार-चार लाख रूपये दिलाने के लिए कागजात मंगवा लिया गया है। उसे दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। किसान होने की दशा में कृषक दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिलाया जायेगा।

व्यास नारायण उमराव, एसडीएम पडरौना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।