बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दो गंभीर
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा-पडरौना मार्ग पर भुजौली बाजार के समीप दो बाइकों की आमने

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा-पडरौना मार्ग पर भुजौली बाजार के समीप दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरे बाइक पर सवार महराजगंज निवासी दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने दोनों की स्थिति गम्भीर देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल निवासी प्रदीप कुशवाहा (20) पुत्र काशीनाथ कुशवाहा शाम को नेबुआ की तरफ से बाइक लेकर खड्डा की तरफ आ रहा था। इस दौरान महराजगंज जिले के रामपुर उपाध्याय टेढवा टोला थाना सिंदुरिया निवासी अजय प्रजापति पुत्र अवधेश प्रजापति व अरूण कुमार पुत्र इन्द्रासन प्रसाद की बाइक से भुजौली बाजार के समीप आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इसमें तीनों गम्भीर रुप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर एसआई शर्मा सिंह यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा पहुंचाई। वहां पर डॉक्टरों ने घायल प्रदीप कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया तथा दोनों घायलों की हालत बेहद खराब देखते हुये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना पहुंचे मृतक के परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।