ऑटो सवार छात्राएं बस की टक्कर से जख्मी
Lakhimpur-khiri News - निघासन में सोमवार को इंटर की परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं के ऑटो को बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन छात्राएं घायल हुईं, जिन्हें स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। दो छात्राओं को हल्की चोटें...

निघासन। सोमवार को दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा देकर घर वापस जा रही छात्राएं आटो में बस के टक्कर मार देने से जख्मी हो गईं। बस की टक्कर से पलटे आटो से चोटिल छात्राओं को लोगों ने निघासन सीएचसी पहुंचाया। दो छात्राओं को हल्की चोटें आई थीं। उनको मरहम-पट्टी के बाद घर भेज दिया गया। मूड़ा बुजुर्ग के शंकरी गौढ़ी गांव निवासी सुरेश की बेटी निशा, श्यामसुंदर की बेटी शोभा और तारानगर गांव के लक्ष्मण की बेटी आंचल निघासन के डीपी गायत्री इंटर कालेज में हिंदी की परीक्षा देने गई थीं। शाम को तीनों एक आटो पर सवार होकर टैंपो से जा रही थी। इसी बीच पीछे से आई पलिया बस यूनियन की बस ने कुर्मिनपुरवा गांव के पास आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो पलट गया और तीनों छात्राएं दूर जा गिरीं। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तारानगर में बस रोक ली। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।