CGNPG College Commences Admission Process for 2025-26 Academic Year 12 मई से सीजीएन पीजी कॉलेज में शुरू होंगे दाखिले, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsCGNPG College Commences Admission Process for 2025-26 Academic Year

12 मई से सीजीएन पीजी कॉलेज में शुरू होंगे दाखिले

Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में सीजीएनपीजी कॉलेज ने 2025-26 सत्र के लिए प्रवेश की औपचारिक शुरुआत की। बीए और एमए के लिए 12 मई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातक स्तर पर गृह-विज्ञान विषय जोड़ा गया है। प्रवेश पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
12 मई से सीजीएन पीजी कॉलेज में शुरू होंगे दाखिले

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सीजीएनपीजी कालेज में नए सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ प्रास्पेक्टस व विवरणिका का विमोचन कर प्रवेश की औपचारिक शुरूआत की गई। महाविद्यालय में प्रवेश सम्बन्धी बिन्दुओं का पर चर्चा की गई कहा गया कि वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए बीए प्रथम सेमेस्टर/एमए प्रथम सेमेस्टर, (सहयुक्त लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ) की प्रवेश प्रक्रिया 12 मई से प्रारम्भ हो रही हैं। छात्राओं की संख्या व ग्रामीण परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान सत्र से स्नातक स्तर पर गृह-विज्ञान विषय में प्रारम्भ है। वर्तमान सत्र में प्रवेश पहले आओ, पहलो पाओं के आधार पर किये जाएंगे।

वेश शुल्क ऑनलाइन तथा बैंक चालान के माध्यम से जमा होगा। बीए प्रथम सेमेस्टर में वर्तमान सत्र से 9 विषय (हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, राजनीति विज्ञान तथा गृह-विज्ञान) संचालित हैं। एमए (परास्नातक) प्रथम सेमेस्टर में 06 विषय (हिन्दी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र) विषय संचालित है। इण्टरमीडिएट/स्नातक में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं 12 मई से महाविद्यालय कार्यालय से प्रवेश फार्म प्राप्त कर प्रवेश ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।