श्याम हारे के सहारे तेरे बिन किसे पुकारे...
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में चैती मेले के छठे दिन सांस्कृतिक मंच पर मेघा रुहानी और मुकेश संवरिया ने खाटूश्याम संकीर्तन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अंजनी शरण जी महराज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ...

गोला गोकर्णनाथ। ऐतिहासिक मेला चैती के छठे दिन सांस्कृतिक मंच पर बुधवार की रात मेघा रुहानी एवं मुकेश संवरिया ने खाटूश्याम संकीर्तन कर धूम मचा दी। मुख्य अतिथि श्रीराम कथावाचक अंजनी शरण जी महराज,विशिष्ट अतिथि डा. मनोज वर्मा, डा. राजकुमार मिश्रा, हरद्वारी लाल दीक्षित, अवधेश मिश्रा, अनिल जलोटा, दीपक राजपूत, दीपक लाला,आलोक वर्मा, सरोज मिश्रा,कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संकीर्तन का शुभारंभ श्री श्याम दिवाने सेवा समिति के अजय गुप्ता ने गणेश वंदना पेश की। इसके बाद बरेली से चलकर आई मेघा रुहानी ने हाजिरी लगाते हुए गाया- श्याम हारे के सहारे, तेरे बिन किसे पुकारे। कीजो केशरी के लाल मेरा, साथी हमारा कौन बनेगा। भजनों पर संगीत सेवा ओम म्यूजिकल ग्रुप रिंकू की बोर्डरिस्ट द्वारा रही। कार्य्रकम के बीच में आंधी और बारिश ने भी खलल डाला। श्री श्याम दीवाने सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत ने अंजनी शरण जी महराज को बाबा खाटू श्याम जी की छवि उपहार स्वरूप भेंट की। इस अवसर पर सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आनंद सोनी,हरिओम वर्मा, राजेश वर्मा, सुरेश जायसवाल, कफील अहमद, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी, साहिद अंसारी, दानिश राइन, मोहित कनौजिया, शत्रोहन मिश्रा, रविन्द्र कटियार, मयंक महेश्वरी, सुमित राठौर, हरिओम मिश्रा सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।
चैती मेला में आज- आज 11अप्रैल को चैती मेला के सांस्कृतिक मंच पर निरंकारी सत्संग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।