फेसबुक के जरिए आरोपी दे रहा धमकी, मुकदमा दर्ज
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक शिक्षक ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और अपमानजनक संदेश भेजे। आरोपी ने उनकी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लेकर गलत कमेंट...

लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना कि उसे फेसबुक के जरिए धमकी मिल रही है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित आशीष सिंह निवासी मोहल्ला पटेल नगर ने बताया कि वह निजी विद्यालय में शिक्षक है। उनके नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और 13 मार्च को हाय, हेलो लिखकर संदेश भेजा था। परिचय पूछने पर आरोपी ने संदेश हटा दिया। आरोपी ने उनके रिप्लाई का स्क्रीनशाट लेकर 17 मार्च को अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। आरोप है कि 25 मार्च को दोबारा उसने विद्यालय के शिक्षक की पोस्ट पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गलत कमेंट किए हैं। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।