बुलडोजर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप, हंगामा
Lakhimpur-khiri News - ढखेरवा में पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कई पुरानी दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। दुकानदारों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया। कुछ दुकानों में केवल हल्की तोड़फोड़ की गई। पुलिस...

ढखेरवा। बुधवार को ढखेरवा में पीडब्ल्यूडी की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान बरसों पुरानी बनीं कई दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। अतिक्रमण की जद में आईं जहां कई दुकानों को पूरी तरह जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया तो वहीं कई दुकानों में केवल हल्की फुल्की तोड़फोड़ कर खानापूर्ति की गई। ध्वस्त की गई दुकानों के मालिकों ने प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। पीडब्ल्यूडी और धौरहरा तहसील प्रशासन के लोग बुधवार दोपहर जेसीबी और पुलिस फ़ोर्स के साथ ढखेरवा पहुंचे। यहां पढुआ रोड पर पहले से चिन्हित पक्की दुकानों से सामान हटाने की चेतावनी दी। जेसीबी देख दुकानदारों ने आननफानन में सामान निकालना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही फारेस्ट चौकी के पास से पक्की दुकानों को ध्वस्त करने का काम सुरु हो गया। यहां एक लाइन से बनीं आठ दुकानों और दुकानों के पीछे के निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद जेसीबी को रोक दिया गया। आगे की दुकानों पर कार्रवाई न होते देख लोगों ने अधिकारियों पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। लोगों की मांग थी कि चिन्हित की गईं सभी दुकानों पर कार्रवाई हो। हंगामा देख कुछ देर बाद फिर से जेसीबी बुलाई गई और आगे की कुछ गिनीचुनीं दुकानों पर हल्की फुल्की तोड़फोड़ की गई। जमींदोज की गई दुकानों के मालिकों ने प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आम गरीब लोगों की दुकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया और बाकी की चिन्हित की गईं दुकानों पर केवल दिखावे के लिए हल्की फुल्की तोड़फोड़ की गई है। सभी दुकानों पर समान कार्रवाई क्यों नहीं की गई इसका जवाब कोई अधिकारी नहीं दे सका। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव, एसआई बसन्त लाल सरोज के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और पीएसी बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।