बालाजी के भजनों से गूंज उठा मैलानी
Lakhimpur-khiri News - मैलानी में बालाजी महाराज का जागरण हुआ, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। भजन गायक राम श्याम बंधु और कानपुर के कलाकारों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। नगर पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेत्री को सम्मानित...
मैलानी। मैलानी में बालाजी महाराज का जागरण हुआ। बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु जागरण में पहुंचे। नाथ नगरी बरेली से आए भजन गायक राम श्याम बंधु व कानपुर से आई गायक कलाकारों ने जागरण में बालाजी महाराज के मधुर भजन गाए और भक्तों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। बालाजी मित्र मंडल द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी,भवानी शंकर माहेश्वरी,भाजपा नेत्री गुरमीत कौर, गोला चेयरमैन रिंकू शुक्ला को प्रभु की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया। जागरण में कानपुर से आयी झांकी ग्रुप के कलाकारों ने सुन्दर झांकियों की प्रस्तुति ने सभी का मोह लिया। भारी भीड़ को देखते हुए मैलानी थानाध्यक्ष निराला तिवारी, अपराध निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह एवं कस्बा इंचार्ज दलबल के मुस्तैद रहे। शाम नौ बजे मां सरस्वती की वन्दना और बालाजी की आरती कर जागरण का शुभारम्भ किया गया। सबसे पहले खुटार से आए भक्त गौरव गुप्ता ने बाबा की महिमा का बखान किया और भजन सुनाए बालाजी के जयकारों की आवाज से पूरा भीरा, पलिया, चांदपुर, हरनाई, जोगराजपुर के सैकड़ों भक्तों ने हाजिरी लगाई। गायकों के भजनों पर सभी भक्त झूम उठे। मैलानी बजरंगी कमेटी की ओर से भक्तों की जल पान सेवा की गयी, जिसकी सराहना जागरण में आए सभी भक्तों ने की। कार्यक्रम में बालाजी मित्र मंडल के विपिन अग्रवाल, अभिषेक निगम, धर्मचन्द्र गोयल सहित श्री श्याम परिवार समिति से रामचंद्र अग्रवाल, पंडित राजेश शर्मा, द्वारका प्रसाद गोयल, हनुमान प्रसाद बंसल, गोपाल सिंघल, अंकित गोयल, संजय शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।