हाईवे पर टहल रहे गोवंशीय पशुओं को लगा करंट, एक की मौत
Lakhimpur-khiri News - कस्बे में हाइवे पर टहल रहे गौवंशीय पशुओं का झुंड विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक ट्रांसफार्मर के पास करंट की चपेट में आ गया। इस घटना में एक गौवंश की मौत हो गई, जबकि अन्य खुद को बचाने में सफल रहे।...

कस्बे में हाइवे पर टहल रहे गौवंशीय पशुओं का एक झुंड कस्बे की बाजार में रखे ट्रांसफार्मर के पास करेंट की चपेट में आ गया। जिसमें एक गौवंश की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य गौवंश खुद को मौत के मुंह से निकाल ले गए। इस घटना का वीडियो पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। मंगलवार की सुबह 6 बजे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की बजह से कस्बे की बाजार में रखे ट्रांसफार्मर के आसपास करंट उतर आया। जिसमे वहीं पर टहल रहे गौवंशीय पशुओं का झुंड करंट की चपेट में आ गया। चपेट में आने के बाद एक गौवंशीय की मौके पर मौत हो गई।
जबकि अन्य गौवंशीय करंट की चपेट में आने के बाद भी अपने आप को मौत के मुंह से निकाल ले गए। घटना का वीडियो कस्बे की बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कस्बे की बाजार में लगा ट्रांसफार्मर पूरी तरफ खुला रखा हुआ है और उससे जुड़े तार भी नीचे की तरफ लटके रहते हैं। गनीमत रही कि वहां उस वक्त कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। नही तो वह भी इसकी चपेट में आ सकता था। आसपास के लोगों ने इस हादसे में विद्युत विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।