कुकरा इलाके में 22 एकड़ गेहूं जला
Lakhimpur-khiri News - मैलानी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को 22 एकड़ गेहूं की फसल जल गई, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित किसानों को जल्द राहत राशि देने के...

कुकरा। थाना मैलानी इलाके में बुधवार की शाम कई किसानों का 22 एकड़ गेहूं राख हो गया जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सूचना पर पहुंची डीएम ने नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कस्बे के निकट खजुहा ग्राम पंचायत के सरदार बिल्ला सिंह फौजी के गेहूं के खेत में अचानक आग गई। आज की सूचना पाते ही तमाम ग्रामीणो ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गये। पराग पर काबू नहीं पा सके इसी बीच तेज आंधी और बारिश ने राहत दी, आग पर काबू पा लिया गया जिससे अन्य किसानों की फैसलें बच गई, पर तब तक जशवीर कौर, सतवंत सिंह, संदीप सिंह, हरजीत सिंह, कुलवीर कौर, उपेंदर सिंह, बलजीत कौर,जशमेल सिंह सहित आठ किसानों के लगभग 22 एकड़ गेहूं की फसल राख हो गई। आग की सूचना पर जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपने अमले के साथ प्रभावित किसानों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सर्वे कर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा शासन की मंशानुरूप हर प्रभावित किसानों को सहायता सुनिश्चित की जायेगी। इस मौके पर तहसीलदार व राजस्व अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। इधर सुन्नी सोशल फोरम के प्रदेश अध्यक्ष व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक शेर अली खान, किसान नेता अमन दीप संधू, बलकार सिंह भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसानों से मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।