आमने-सामने टकराई दो बाइकें, एक की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के रमियाबेहड़ इलाके में दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। प्रदीप नामक युवक की मौके पर ही जान चली गई, जबकि राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा,...

लखीमपुर। रमियाबेहड़ इलाके में दो तेज रफ्तार बाइकें आमने सामने टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल ओयल भेजवाया है। जहां उसका इलाज जारी है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव परसेहरी कलां निवासी प्रदीप पुत्र नंदलाल बाइक से रमियाबेहड़ जा रहे थे। उनके साथ उनकी बाइक पर गांव का राजेश बैठा हुआ था। बताया जाता है कि रास्ते में रमियाबेहड़ के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से प्रदीप की बाइक टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार प्रदीप की मौके पर मौत हो गई। जबकि राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही दूसरे बाइक चालाक को हल्की-फुल्की चोट आई है। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल राजेश को इलाज के लिए पहले सीएचसी भेजा, फिर वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। राजेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस में हादसे की सूचना मृतक के घर वालों को दी। जानकारी पाकर घर वालों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वह भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।