Hanuman Jayanti Celebrations Four-Day Festival Planned with Procession and Events हनुमान जयंती: 12 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsHanuman Jayanti Celebrations Four-Day Festival Planned with Procession and Events

हनुमान जयंती: 12 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में हर साल की तरह इस बार भी हनुमान जयंती पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शोभायात्रा, जागरण, भंडारा और सामूहिक विवाह का कार्यक्रम शामिल है। अधिकारियों ने बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 10 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती: 12 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

पलियाकलां। हर साल की तरह इस बार भी हनुमान जयंती पर को लेकर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर एसडीएम, सीओ व कोतवाली प्रभारी ने हनुमान मठिया मंदिर समिति के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम की जानकारी हासिल की। इस दौरान अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को कोतवाली परिसर में हनुमान जयंती को लेकर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा व सीओ यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में विचार विमर्श के बाद अधिकारियों ने कार्यक्रम के बावत जानकारी हासिल की। इस दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मठिया मंदिर से शुरू होकर मेला सिंह चौराहा से होते हुए नगर पालिका रोड, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड, पुराना बस अड्डा रोड होते हुए सीओ ऑफिस होते हुए मठिया मंदिर पर पहुंचेगी जहां उसे विराम दिया जाएगा। बताया कि 12 को शोभा यात्रा निकाली जाएगी, 13 को जागरण होगा, 14 को भंडारा व 15 को रामलीला मेला मैदान में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जागरण में हरियाणा से कलाकार आएंगे 15 झांकियां होगी। सीओ ने बताया कि पुलिस तीन जगह पर लगाई जाएगी जिसमें चौकी चौराहा, पुराना बस अड्डा व पुराना अस्पताल रोड पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा। बैठक में कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र वरुण गुप्ता, ट्रक यूनियन से संजय बाराती, व्यापार मंडल से संदीप बंसल, नगर पालिका परिषद से विजेंद्र कुमार सहित ट्रांसपोर्टर व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर शहर में तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।