नसबंदी कराने आई चार महिलाओं के जेवर चोरी
Lakhimpur-khiri News - मितौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैंप के दौरान चार महिलाओं के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए। महिलाओं ने ऑपरेशन रूम के स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी। सीएचसी अधीक्षक ने...

मितौली। सीएचसी पर नसबंदी कैंप में ऑपरेशन कराने आई चार महिलाओं के सोने चांदी के जेवर चोरी हो गए। इससे हड़कंप मच गया। महिलाओं ने ऑपरेशन रूम के स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पर सोमवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा था। नसबंदी कराने आई गणेशपुर गांव की रहने वाली सरला देवी पत्नी कौशल का सोने का पैंडल, एक चांदी की पायल, वही मूसेपुर गांव की रहने वाली निराला देवी पत्नी अमित कुमार की एक चांदी की पायल, मितौली निवासी ममता पत्नी सुनील कुमार की एक माला पैंडल सोने का, पकरिया हार की रहने वाली महिला कलावती पत्नी शिवकुमार की एक पायल चांदी की चोरी हो गई। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि ऑपरेशन करवाते समय ऑपरेशन कक्ष से उनके जेवर गायब हुए हैं। जब वह लोग ऑपरेशन रूम से बाहर आई तो उनको जानकारी हुई। उन्होंने अपने साथ आए लोगों को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस को लिखित सूचना दी है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ महिला नसबंदी कराने आई थी। उन्होंने जेवर गायब होने का आरोप लगाया है। लेकिन ऑपरेशन से पहले महिलाओं के आभूषण उतरवाकर ही ओटी में इंट्री दी जाती है। फ़िलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।