दुष्कर्म पीड़िता को मिली अनुदान राशि हड़पी, रिपोर्ट दर्ज
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक रेप पीड़िता को अनुदान राशि दिलाने के नाम पर युवक ने 25 हजार रुपये लिए और फिर 40 हजार रुपये हड़प लिए। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया...

लखीमपुर। एक रेप पीड़िता को अनुदान राशि दिलाने के नाम पर युवक ने 25 हजार ले लिए और फिर जब अनुदान राशि आई तो उसमें से भी 40 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। शारदा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वर्ष 2021 में एक युवक ने उससे दुष्कर्म किया था, जिसकी रिपोर्ट कोतवाली सदर में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी पर एससीएसटी एक्ट भी लगाया था, जो कोर्ट में अभी भी विचाराधीन है। इस मामले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग से उसे 25,000 रुपये का अनुदान मिला था जो कि उसके इण्डियन बैंक शाखा शारदानगर खाते में 14 जनवरी 22 को आया था। इसी बीच उसके घर लखीमपुर शहर के भुइफोरवानाथ मंदिर के पास रहने वाला सुशील बंसल आया। अनुदान राशि बढ़वाकर दस लाख दिलाने की बात कहकर बैंकपास बुक और आधार कार्ड ले गया था। धोखाधड़ी करते हुए 40,000 रुपये निकलवा लिए। काफी दिन तक जब महिला को अनुदान राशि नहीं मिली तो उसने अपने 25 हजार रुपये वापस मांगे तो आरोपी भड़क गया और मारने-पीटने लगे। बैंक की पासबुक व आधार कार्ड फेंक दिया। शारदानगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।