Major Theft at Shivrajpur Panchayat Bhawan Inverter Battery and Important Documents Stolen ग्राम पंचायत भवन से इनवर्टर, बैट्री व सरकारी दस्तावेज चोरी, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsMajor Theft at Shivrajpur Panchayat Bhawan Inverter Battery and Important Documents Stolen

ग्राम पंचायत भवन से इनवर्टर, बैट्री व सरकारी दस्तावेज चोरी

Lakhimpur-khiri News - मैगलगंज के शिवराजपुर ग्राम पंचायत भवन में चोरी की एक बड़ी घटना हुई है। चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी और महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज चुरा लिए। पंचायत सचिव और प्रधान ने पुलिस को तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 5 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत भवन से इनवर्टर, बैट्री व सरकारी दस्तावेज चोरी

मैगलगंज। मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के शिवराजपुर ग्राम पंचायत भवन में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चोर पंचायत भवन से इनवर्टर बैटरी सहित महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज लेकर फरार हो गए। घटना की तहरीर पंचायत सचिव व प्रधान ने संयुक्त रूप से पुलिस को दी है। मितौली विकास खंड की ग्राम पंचायत शिवराजपुर में सोमवार रात संवलियन विद्यालय परिसर में बने पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब विद्यालय में रसोईयां पहुंची तो पंचायत भवन का ताला टूटा मिला और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान बलराम मिश्रा ने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि इनवर्टर की दोनों बैटरी समेत कई सरकारी दस्तावेज चोरी हो चुके हैं। इस घटना के बाद ग्रामवासियों में आक्रोश है और वे प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। घटना की लिखित तहरीर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने संयुक्त रूप से पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, पंचायत प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की मांग की है। ग्राम पंचायत भवन में चोरी की यह घटना प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करती है। स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।