Married woman trying to die while staying with lover husband leaves wife with lover in lakhimpur kheri प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी विवाहिता ने की जान देने की कोशिश, पति ने प्रेमी के साथ विदा कर दी पत्नी , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीMarried woman trying to die while staying with lover husband leaves wife with lover in lakhimpur kheri

प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी विवाहिता ने की जान देने की कोशिश, पति ने प्रेमी के साथ विदा कर दी पत्नी 

विवाहिता पर इश्क़ का जुनून सवार हुआ तो जिंदगी भर का साथ निभाने की खातिर लिए गए साथ फेरे और सात वचन भी काम न आए। पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी विवाहिता ने जब जहर खाकर जान देने की कोशिश तो पति ने...

Dinesh Rathour खमरिया-खीरी। हिन्दुस्तान संवाद, Sat, 5 Dec 2020 10:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी विवाहिता ने की जान देने की कोशिश, पति ने प्रेमी के साथ विदा कर दी पत्नी 

विवाहिता पर इश्क़ का जुनून सवार हुआ तो जिंदगी भर का साथ निभाने की खातिर लिए गए साथ फेरे और सात वचन भी काम न आए। पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी विवाहिता ने जब जहर खाकर जान देने की कोशिश तो पति ने हारकर पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता का प्रेम प्रसंग सीतापुर के एक युवक से चल पड़ा। फोन पर बातों का सिलसिला चलता रहा और एक दिन विवाहिता अपने दो साल के बेटे को घर में छोड़ प्रेमी के साथ जाने को घर से निकल आई।

पत्नी को मनाने पहुंचे पति का आमना सामना शारदा नदी के घाट पर हुआ। जहां पत्नी किसी भी सूरत में घर वापसी को तैयार नहीं हुई। बात चीत के दौरान विवाहिता ने अपने पास रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। तब पति और प्रेमी दोनों ने मिलकर उसे खमरिया सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद विवाहिता प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। समझाने बुझाने की तमाम कोशिशें नाकाम हो गईं। थक हारकर पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। जिसका दो साल का बेटा पिता के साथ रखने पर सहमति बनी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।