हादसों के बाद भी सबक नहीं, सूना पड़ा पुलिस पिकेट
Lakhimpur-khiri News - संसारपुर के टेढ़वा पुलिस पिकेट पर पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति से सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। हाल ही में हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हुई। नेशनल हाइवे 730 पर सुरक्षा की कमी के कारण अपराधी आसानी...

संसारपुर। दो दिन पहले बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। नेशनल हाइवे 730 पर खीरी शाहजहांपुर बॉर्डर पर बना टेढ़वा पुलिस पिकेट हमेशा सूना पड़ा रहता है। यहां से गुजरने पर आपको इस पुलिस पिकेट पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नही मिलेगा और पिकेट के दरवाजे बंद मिलेंगे। एक उपनिरीक्षक की तैनाती के बाबजूद भी यहां पर पुलिस नदारद रहती है। जबकि नेपाल को जोड़ने व खीरी शाहजहांपुर बॉर्डर होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत यह पुलिस पिकेट अति महत्वपूर्ण है। थाना मैलानी क्षेत्र में नेशनल हाइवे 730 पर खीरी शाहजहांपुर बॉर्डर पर बना टेढ़वा पुलिस पिकेट ज्यादातर सुनसान हालत में पड़ा रहता है। जबकि पुलिस अधीक्षक खीरी ने इस पुलिस पिकेट पर एक उपनिरीक्षक की परमानेंट तैनाती कर रखी है फिर भी यहां पर तैनात पुलिस कर्मी ज्यादातर समय थाने पर बिताते हैं। इस टेढ़वा पिकेट के अंतर्गत कई गांव आते हैं। इसके अंतर्गत आने वाले गांव में लोगों को किसी भी तरह की पुलिस सहायता के लिए सीधे थाने की दौड़ लगानी पड़ती है। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर होने वाली किसी भी सड़क दुर्घटना में थाने से दूरी अधिक होने के कारण पुलिस को मौके पर पहुंचने में घण्टों का समय लगता है। मंगलवार को टेढ़वा पिकेट के पास हुए सड़क हादसे में भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया। जिससे नेशनल हाइवे पर सड़क के दोनो ओर कई किलोमीटर लंबी जाम लग गई थी। यही अगर टेढ़वा पिकेट पर पुलिस मौजूद होती तो हाइवे पर इतना लंबा जाम ना लगता। इसके अलावा उत्तराखंड डिपो की बस का ड्राइवर व कन्डेक्टर भी इतनी आसानी से ना भाग पाता। खीरी शाहजहांपुर बॉर्डर व नेपाल को जोड़ने वाले इस नेशनल हाइवे से यहां पर पुलिसकर्मी की उपस्थित ना होने से यहां से कोई भी अपराधी आसानी से जिला पार कर सकता है या जिले में घुस सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।