एनएच 730 खुला, लेकिन हालात अब भी बदतर
Lakhimpur-khiri News - करीब 22 दिन बंद रहने के बाद एनएच 730 वाहनों के लिए खुल गया है, लेकिन फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। ओवरब्रिज की सर्विसलेन का निर्माण न होने से लंबा जाम लग रहा है और सफर में...

करीब 22 दिन बंद रहने के बाद एनएच 730 वाहनों के आवागमन के लिए खुल गया है। इसके बाद भी फरधान रेलवे क्रासिंग पर हालात में कोई सुधार नही हो सका है। ओवरब्रिज की सर्विसलेन के न बनने और गोला रेलवे क्रासिंग पर काम ही न शुरू होने से हालात जस के तस बने हुए है। गुरुवार की सुबह भी यहां लंबा जाम लग गया। गोला लखीमपुर सड़क मार्ग में एनएच 730 के फरधान और गोला रेलवे क्रासिंग पर ओवरर ब्रिज का निर्माण का काम चल रहा है। फरधान ओवरब्रिज पर चल रहे निर्माण काम को लेकर चार फरवरी से 20 फरवरी तक आवागवन बंद किया गया था। काम पूरा न होने के कारण इसकी मीयाद पांच दिन और बढ़ा दी गई। समय पूरा होने के बाद 26 फरवरी से इस पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। आलम यह है कि फरधान में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान कार्यदाई संस्था ने सर्विस लेन का निर्माण नही कराया है। कार्यदायी संस्था ने बस रेल पटरी के ऊपर ब्रिज का काम पूरा कर लिया है। लेकिन खस्ताहाल सर्विस लेन, घुमावदार मोड़ों से ही वाहनों के निकलने से जाम की समस्या सामने आ रही है। इससे सफर में समय भी अधिक लग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।