अवैध शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक के पास से 25 पाउच मिले, जिनमें लगभग 12.5 लीटर कच्ची शराब थी। आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह मोहल्ला तीर्थ का निवासी है। पुलिस...

गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 25 पाउच बरामद किए गए, जिनमें लगभग 12.5 लीटर कच्ची शराब पाई गई। उपनिरीक्षक अनीस मय कांस्टेबल मोनू कुमार व रामभूल वर्मा के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गोला-खुटार रोड पर बहेरा गांव की ओर से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से कपड़े के थैले में अवैध शराब से भरे पाउच बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप पुत्र हरिश्चंद्र चौधरी, निवासी मोहल्ला तीर्थ, वार्ड नं. 19, गोला बताया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कच्ची शराब को कब्जे में ले लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।