खाते से निकले थे 1.31 लाख, पुलिस की दखल से लौटे
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर, संवाददाता।शी की लहर है। साइबर थाना प्रभारी रामखेलावन ने बताया कि सदर कोतवाली निवासी अनुज कुमार वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि उन

लखीमपुर, संवाददाता। लोगों के बैंक खातों से फ्राड कर निकाले गए 1.31 लाख रुपए पुलिस की दखल से वापस आए हैं। पैसे वापस पाकर खाता धारकों में खुशी की लहर है।
साइबर थाना प्रभारी रामखेलावन ने बताया कि सदर कोतवाली निवासी अनुज कुमार वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि उनके क्रेडिट कार्ड से 64295 रुपये कट गए थे। जानकारी होने पर तुरंत उसने साइबर थाने से संपर्क किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये की रकम वापस कराई। वहीं थाना पसगवां निवासी राकेश सिंह के खाते से 75,000 रुपये की धनराशि किसी तरह से कट गयी थी। जांच के बाद पीड़ित के खाते में पूरी धनराशि वापस कराई गई है। शहर निवासी श्याम मोहन से साइबर ठगों 6500 रुपये ठग लिए थे। दोनों पीड़ितों की धनराशि उनके खातों में वापस कराई गई है। बताया कि तीनों के खातों से काटी गई धनराशि में से 1,31,500 रुपये वापस कराये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।