Police Recover 1 31 Lakhs Stolen from Bank Accounts in Lakhimpur Fraud Case खाते से निकले थे 1.31 लाख, पुलिस की दखल से लौटे, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPolice Recover 1 31 Lakhs Stolen from Bank Accounts in Lakhimpur Fraud Case

खाते से निकले थे 1.31 लाख, पुलिस की दखल से लौटे

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर, संवाददाता।शी की लहर है। साइबर थाना प्रभारी रामखेलावन ने बताया कि सदर कोतवाली निवासी अनुज कुमार वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि उन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 12 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
खाते से निकले थे 1.31 लाख, पुलिस की दखल से लौटे

लखीमपुर, संवाददाता। लोगों के बैंक खातों से फ्राड कर निकाले गए 1.31 लाख रुपए पुलिस की दखल से वापस आए हैं। पैसे वापस पाकर खाता धारकों में खुशी की लहर है।

साइबर थाना प्रभारी रामखेलावन ने बताया कि सदर कोतवाली निवासी अनुज कुमार वर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि उनके क्रेडिट कार्ड से 64295 रुपये कट गए थे। जानकारी होने पर तुरंत उसने साइबर थाने से संपर्क किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये की रकम वापस कराई। वहीं थाना पसगवां निवासी राकेश सिंह के खाते से 75,000 रुपये की धनराशि किसी तरह से कट गयी थी। जांच के बाद पीड़ित के खाते में पूरी धनरा​शि वापस कराई गई है। शहर निवासी श्याम मोहन से साइबर ठगों 6500 रुपये ठग लिए ​थे। दोनों पीड़ितों की धनरा​शि उनके खातों में वापस कराई गई है। बताया कि तीनों के खातों से काटी गई धनरा​शि में से 1,31,500 रुपये वापस कराये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।