Power Outage in District Amid Rising Heat Residents Struggle with Electricity Supply रात भर बिजली ने रुलाया, सब स्टेशन पर प्रदर्शन, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsPower Outage in District Amid Rising Heat Residents Struggle with Electricity Supply

रात भर बिजली ने रुलाया, सब स्टेशन पर प्रदर्शन

Lakhimpur-khiri News - जिले में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली सप्लाई बिगड़ गई है। आधी रात से सुबह तक बिजली न मिलने से लोग सो नहीं पाए। गढ़ी पावर हाउस में तेज धमाके के बाद सप्लाई ठप हो गई, जिससे 40 मोहल्लों में ब्लैक आउट हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 10 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
रात भर बिजली ने रुलाया,  सब स्टेशन पर प्रदर्शन

जिले में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली सप्लाई बेपटरी हो रही है। शहर में ही आधी रात से भोरतक बिजली सप्लाई न मिलने से लोग सो नहीं पाए। वहीं सुबह को फाल्ट सही होने के बाद फेस में दिक्कत भी लोगो के लिए सिर दर्द बना रहा। शहर के गढ़ी पावर हाउस में शुक्रवार की रात एक तेज धमाके के बाद सप्लाई गुल हो गयी। रात करीब 12.35 पर हुए धमाके के बाद शहर भर के सभी पावर हाउसों की बिजली सप्लाई गुल हो गयी। बाद में पता चला कि 33 केवी लाइन की सप्लाई में फाल्ट आ गया था। इसके चलते शहर के संकटा देवी, इमली चौराहा, शास्त्री नगर, घोसियाना, मेला मैदान, सेठघाट रोड, प्रकाश नगर, हरिजन बस्ती, शिवालापुरवा, मिदानियां, महेवागंज, अंदेश नगर, मझरा, सैंधरी सहित करीब 40 मोहल्लों में ब्लैक आउट हो गया।

बिजली विभाग ने रात में काम कराकर सुबह करीब साढ़े चार बजे फाल्ट सही कर सप्लाई बहाल कर सका। सप्लाई बहाल होने के बाद भी शहर में तमाम जगहों में फेस की दिक्कत आ गयी। इस दिक्कत के चलते कुछ जगहों पर सुबह दस बजे तक।वहीं तमाम जगहों पर दो बजे के बाद बिजली सप्लाई को सही किया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।