संघ प्रमुख मोहन भागवत आज गोला में, सत्संग में लेंगे हिस्सा
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ के कबीरधाम आश्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सत्संग में हिस्सा लेने आ रहे हैं। उनका आगमन दोपहर 12 बजे होगा और वह संतों से भी मुलाकात करेंगे। सुरक्षा...

गोला गोकर्णनाथ। लखीमपुर के गोला क्षेत्र के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम आश्रम में आयोजित सत्संग में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत हिस्सा लेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। गोला के कबीरधाम स्थित आश्रम में मंगलवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत का आगमन है। वह दोपहर 12 बजे आश्रम पहुंचेंगे और सत्संग में हिस्सा लेंगे। मोहन भागवत सड़क मार्ग से लखनऊ से आश्रम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका उद्बोधन होगा और वह संतों से भी मुलाकात करेंगे। मंगलवार शाम चार बजे उनकी वापसी का कार्यक्रम है। संघ प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सोमवार को एसपी संकल्प शर्मा, एमडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने कोतवाल के साथ कबीरधाम आश्रम में पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया।
आश्रम को आने वाले मार्गो को दुरुस्त और साफ-सफाई कर आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। संघ प्रमुख के हाथों आश्रम में नवीन आश्रम का भूमि पूजन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्रम पहुंचे एसपी संकल्प शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशानिर्देश दिए। एसपी ने सीओ गोला के साथ आश्रम के प्रांगण में पुलिसकर्मियों की बैठक ली। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों को बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट बताकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ से सुबह नौ बजे कार से निकलेंगे और यहां दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंच कर शामचार बजे तक आश्रम में सत्संग में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।