विवेचनाएं लंबित होने पर लगाई फटकार, गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश
Chitrakoot News - चित्रकूट में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कर्वी कोतवाली में विवेचकों के साथ बैठक की और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विवेचकों को कड़ी फटकार लगाते हुए समय पर विवेचनाओं का निस्तारण करने के...

चित्रकूट, संवाददाता। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने कर्वी कोतवाली में विवेचकों के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा किया। कई समीक्षा काफी दिनों से लंबित पाए जाने पर संबंधित विवेचकों को कड़ी फटकार लगाई। निर्देश दिए कि गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं का जल्द निस्तारण किया जाए।
उन्होंने विवेचकों से लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी ली। अभी तक विवेचना लंबित रखने का कारण पूंछा। कहा कि समय से विवेचनाओं का निस्तारण न होना लापरवाही स्पष्ट कर रही है। अगर सुधार नहीं हुआ तो संबंधित विवेचकों पर कार्रवाई होगी। निर्देश दिए कि गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराएं। इस तरह लापरवाही चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित मुकदमों में त्वरित कार्रवाई की जाए। विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वांछित व वारंटी आरोपितों की की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से किया जाए। आईजीआरएस में आने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीओ सिटी राजकमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, निरीक्षक अपराध लाखन सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल गुप्ता, चौकी प्रभारी शिवरामपुर शनि चतुर्वेदी समेत अन्य विवेचक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।