नेहा ने ‘यूपी में का बा.. सुनाकर बटोरी तालियां
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने मुलायम सिंह यादव की स्मृति में 'याद-ए-मुलायम' कार्यक्रम आयोजित किया। नेताओं ने श्रद्धांजलि दी और लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने महंगाई और...

लखीमपुर। मुलायम सिंह यादव की स्मृति में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी शशांक यादव की ओर से याद-ए-मुलायम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुलायम सिंह यादव के संघर्षमय जीवन को याद करते हुए सपा नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। वहीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गीतों से तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा बिना भेदभाव के योग्य कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का मौका दिया। उन्होंने नेताजी के साथ अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उन्होंने हमेशा सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास किया। इस अवसर पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने लोकप्रिय गीत ‘का बा यूपी में काबा... से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके गीतों ने महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रहार किया। राष्ट्रीय कवि उदय प्रताप सिंह ने कई अनसुने किस्से साझा किए। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से धौरहरा लोकसभा सांसद आनंद भदौरिया, खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा, सीतापुर लोकसभा सांसद राकेश राठौर, आयोजक पूर्व एमएलसी शशांक यादव, राष्ट्रीय महासचिव महिला सभा तृप्ति अवस्थी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, अजय सिंह, नेहा यादव, सपा जिलाध्यक्ष रामपाल यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।