मंडी समिति परिसर में केवल लगे बैनर, बारदाना व कर्मचारी नदारद
Lakhimpur-khiri News - तिकुनियां मंडी में गेहूं खरीद के पहले दिन सन्नाटा रहा। न किसान आए और न ही इंतजाम। 17 दिन का और समय बढ़ा दिया गया है। पलिया मंडी में व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, लेकिन किसानों के आने का इंतजार किया जा रहा...

तिकुनियां। गेहूं खरीद के पहले दिन तिकुनियां मंडी समिति में बनाए गए क्रय केंद्रों पर दूसरे दिन भी सन्नाटा पसरा दिखा। न वहां किसान दिखाई दिए और न ही इंतजाम ही। यह हाल तब है जब गेहूं खरीद के लिए 17 दिन का समय और बढ़ा दिया गया है। तिकुनिया मंडी में केवल एजेंसियों के बैनर हवा में लहरा रहे थे, लेकिन बारदाना और कर्मचारी मौजूद नहीं थे और न कोई इंतजाम था। हालांकि गेहूं की आवक भी न के बराबर थी। प्रभारी मंडी सचिव सुरेंद्र कुमार विमल ने बताया कि गेहूं खरीद के चौदह में से आठ सेंटर तिकुनियां मंडी परिसर में लगे हैं। इनमें दो पीसीएफ के, चार आरएफसी और पीसीयू व भारतीय खाद्य निगम का एक-एक केंद्र है। सरकारी निर्देश के मुताबिक किसानों के खाते में 48 घंटे के भीतर गेहूं का भुगतान होना है।
पलिया में भी गेहूं खरीद केंद्र पर सन्नाटा
पलियाकलां। सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है और गेहूं खरीद की शुरुआत कर दी गई है। इसको लेकर मंडी में खरीद की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं और यहां केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त की गईं हैं। पलिया मंडी समिति के मार्केटिंग इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि कुल 12 केंद्र बनाए गए है। जिसमें 10 केंद्र मंडी में है, दो केंद्र में एक केंद्र महंगा पुर में व दूसरा केंद्र भीरा में बनाया गया है। 12 केंद्रो में चार केंद्र खाद विभाग, 6 केंद्र एजेंसी के व दो केंद्र भारतीय खाद्य निगम के बनाए गए हैं। गेहूं खरीद तैयारियों के साथ शुरू हो गई है। केवल किसानों के आने का इंतजार केंद्र प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।