सिंचाई कर रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत
Lakhimpur-khiri News - मितौली के सेनपुर गांव में पूर्व प्रधान धर्मेश राठौर के 28 वर्षीय बेटे विकास राठौर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह अपने ननिहाल में खेती कर रहा था। मंगलवार शाम को खेत में उसका शव मिला। पुलिस ने शव...

भीखमपुर। मितौली इलाके के गांव सेनपुर निवासी पूर्व प्रधान का बेटा ननिहाल में रहकर खेती करता था। मंगलवार की शाम उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। मितौली थाना क्षेत्र के गांव सेनपुर निवासी पूर्व प्रधान धर्मेश राठौर का 28 वर्षीय बेटा विकास राठौर अपने ननिहाल हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर ग्रन्ट मिर्जापुर में रहकर खेती-बाड़ी करता था। विकास रविवार को सेनपुर से अपने ननिहाल मिर्जापुर गन्ने की सिंचाई करने गया था। मंगलवार की शाम पिता धर्मेश को विकास का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में मिलने की सूचना मिली।
परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। धर्मेश राठौर के तीन बेटों में विकास सबसे बड़ा था। थानाध्यक्ष प्रवीण गौतम ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।