Travel Disruption Alert Route Diversion from Lakhimpur to Sitapur and Lucknow till March 25 आज से सीतापुर-लखनऊ जाना महंगा, लंबा फेर, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTravel Disruption Alert Route Diversion from Lakhimpur to Sitapur and Lucknow till March 25

आज से सीतापुर-लखनऊ जाना महंगा, लंबा फेर

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर खीरी में हरगांव में ओवरब्रिज के निर्माण के कारण 25 मार्च तक लखीमपुर-सीतापुर-लखनऊ मार्ग बंद रहेगा। इससे यात्रियों को 22 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ेगा और किराया भी बढ़ जाएगा। रोडवेज बसें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 20 March 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
आज से सीतापुर-लखनऊ जाना महंगा, लंबा फेर

लखीमपुर खीरी। हरगांव-सीतापुर-लखनऊ जाने वाले यात्रियों को आज से 25 मार्च तक तकलीफ झेलनी पड़ेगी। साथ ही जेब पर भी इसका असर पड़ेगा। सीतापुर के हरगांव में ओवरब्रिज के निर्माण का काम चल रहा है। इसके चलते ही रूट डायर्वजन किया गया है। ऐसे में इस रूट पर न तो कोई रोडवेज बस चलेगी, न ही अन्य साधन। वाहनों का रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इसके बाद आठ से 12 अप्रैल तक भी इस रूट को बंद रखा जाएगा। हरगांव में अधूरे पड़े ओवरब्रिज के निर्माण की याद अब आई है। गुरुवार से 25 मार्च तक लखीमपुर-सीतापुर फोर लेन बंद रहेगा। रूट बंद होने से रोडवेज की बसें और अन्य वाहन लहरपुर होकृ गुजरेंगे। इससे 22 किलोमीटर का चक्कर बढ़ जाएगा। साथ ही किलोमीटर बढ़ने से किराया भी ज्यादा देना होगा। लखीमपुर से एलआरपी चौराहे होते हुए सभी वाहन सीतापुर, लखनऊ जाते हैं। लखीमपुर से सीतापुर, लखनऊ जाने का यह मुख्य मार्ग हैं। गोला, खुटार, पीलीभीत डिपो की रोडवेज बसें भी इसी रूट से सीतापुर, लखनऊ जाती हैं। लखीमपुर डिपो की करीब 40 बसें रोजाना लखनऊ, सीतापुर दौड़ लगाती हैं। इसके अलावा कार व अन्य निजी वाहनों से लोग इसी मार्ग से सीतापुर, लखनऊ जाते हैं। गुरुवार से यह मार्ग पूरी तरह बंद होने से वाहनों का आवागमन ठप जायेगा। सीतापुर, लखनऊ जाने के लिए सभी वाहनों को खीरी, लहरपुर होते हुए निकाला जायेगा। ऐसे में यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।