परीक्षाफल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए गए। कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को...

लखीमपुर। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान परीक्षाफल वितरित किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। नर्सरी से कक्षा आठ तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले यशी, शिवांशी, विशाल, अक्षत, निदा, आकांक्षा, कशिश, अंश वर्मा, आफिया, रिद्धि एवं आर्यन को विद्यालय के प्रबंधक डॉ. कैलाश किशोर वर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रज्ञा, दिव्यांश, अनिका, शिवी, प्रिया, प्रियांशी, रिया, अंश मिश्रा, अलकैश, फातिमा एवं अंश को कॉलेज के उप प्रबंधक अमित वर्मा ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की एमडी सुमन वर्मा, प्रधानाचार्य सिद्धांत मिश्रा ने पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। संचालन शिक्षिका अलीशा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।