Akhilesh Yadav targeted by Kshatriya organizations over Rana Sanga controversy objectionable sloganeering in Lucknow राणा सांगा विवाद पर क्षत्रिय संगठनों के निशाने पर अखिलेश यादव, लखनऊ में आपत्तिजनक नारेबाजी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAkhilesh Yadav targeted by Kshatriya organizations over Rana Sanga controversy objectionable sloganeering in Lucknow

राणा सांगा विवाद पर क्षत्रिय संगठनों के निशाने पर अखिलेश यादव, लखनऊ में आपत्तिजनक नारेबाजी

राणा सांगा पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर क्षत्रिय संगठनों के निशाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव आ गए हैं। लखनऊ में मंगलवार को क्षत्रिय संगठनों ने प्रदर्शन किया और अखिलेश को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी की।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
राणा सांगा विवाद पर क्षत्रिय संगठनों के निशाने पर अखिलेश यादव, लखनऊ में आपत्तिजनक नारेबाजी

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के विरोध में मंगलवार को लखनऊ में कई क्षत्रिय संगठनों ने प्रदर्शन किया। करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा समेत 36 क्षत्रिय संगठनों ने 1090 चौराहे पर एकत्र होकर सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगने की मांग की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बेहद आपत्तिजनकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक पहुंचने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और अवरोधक भी लगाए गए थे। राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान लिखी तख्तियां थामे प्रदर्शनकारियों ने आगे बढ़ने के लिए अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश की। कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस की बसों पर चढ़ गए और झंडे लेकर जय भवानी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ नारे लगाए।

ये भी पढ़ें:बैकफुट पर करणी सेना, राणा सांगा के नाम पर आगरा में 12 को होने वाला आयोजन रद्द

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीश सिंह ने कहा कि सपा के राज्यसभा सदस्य को माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को वाहनों में भर कर इको गार्डन पहुंचा दिया, जबकि अन्य वापस लौट गए। प्रदर्शन के दौरान पूरे लोहिया पथ पर यातायात बाधित होने से जाम लग गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और यातायात सामान्य हो रहा है।

ये भी पढ़ें:प्रशासन छूट दे, हम खुद निपट लेंगे, करणी सेना के हमले पर सपा सांसद के तेवर सख्त

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को कुछ भी होता है तो इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एक छिपी हुई भूमिगत ताकत को बढ़ावा दे रहे हैं जो लोगों को अपमानित कर रही है और विपक्षी आवाजों को निशाना बना रही है। अखिलेश ने कहा कि जब राज्यसभा से उनका बयान निकाल दिया गया है तो इस तरह के विरोध का अब कोई मतलब नहीं रह जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।