Action Against Suspended IAS Officer Abhishek Prakash for Land Acquisition Fraud in Lucknow Defense Corridor अभिषेक प्रकाश पर भटगांव मामले में भी कार्रवाई की तैयारी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAction Against Suspended IAS Officer Abhishek Prakash for Land Acquisition Fraud in Lucknow Defense Corridor

अभिषेक प्रकाश पर भटगांव मामले में भी कार्रवाई की तैयारी

Lucknow News - - राजस्व विभाग की रिपोर्ट को नियुक्ति विभाग ने लिया संज्ञान लखनऊ- विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 March 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
अभिषेक प्रकाश पर भटगांव मामले में भी कार्रवाई की तैयारी

- राजस्व विभाग की रिपोर्ट को नियुक्ति विभाग ने लिया संज्ञान लखनऊ- विशेष संवाददाता

निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश पर लखनऊ डिंफेंस कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण में धांधली के मामले में भी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। राजस्व परिषद द्वारा तैयार कराई गई 83 पन्ने की जांच रिपोर्ट का संज्ञान ले लिया गया है। उन्हें इस मामले में भी चार्जशीट दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्त विभाग को अभिषेक प्रकाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

राजस्व परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रजनीश दुबे द्वारा 80 पन्ने की दी गई रिपोर्ट में अध्यक्ष क्रय समिति जिलाधिकारी और सदस्य सचिव तहसीलदार सरोजनीनगर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी तौर पर दर निर्धारण और भूमि के क्रय करने की कार्यवाही की गई, जिससे इस प्रकरण में अनियमित भुगतान हुआ और शासकीय धन की हानि हुई।

डा. रजनीश दुबे वैसे ने यह रिपोर्ट अगस्त 2024 में सेवानिवृत्त होने से पहले दी थी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई और फाइल राजस्व परिषद से लेकर शासन तक घूमती रही, लेकिन एसएईएल सोलर पी-6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मामले में कार्रवाई के बाद अब डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान हुए खेल और चहेतों के सहारे सरकारी धन की हानि पहुंचाने के मामले में अब कार्रवाई पर मंथन चल रहा है।

यह देखा जा रहा है कि इस मामले में उनकी भूमिका कितनी है अैर क्या कार्रवाई हो सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो अभिषेक प्रकाश के खिलाफ शिंकजा और भी सकता सकता है। इस मामले में नियुक्ति विभाग चार्जशीट देने के साथ ही उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई के लिए उच्च स्तर पर लिख सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।