बीबीएयू के कुलपति बने प्रो. आरके मित्तल
Lucknow News - लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में प्रो. आरके मित्तल को पूर्णकालिक कुलपति नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल पिछले प्रभारी कुलपति के बाद शुरू होगा। शिक्षा मंत्रालय के आदेश के अनुसार,...

लखनऊ, कार्यालय संवादाता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति कर दी गई है। गुरु गोबिन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. आरके मित्तल को कुलपति का दायित्य सौंपा गया है। पिछले कई महीनों से प्रभारी कुलपति के माध्यम से विश्वविद्यालय का काम चल रहा था। प्रो. सजय सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद ये पद रिक्त था। पूर्व प्रो. एनएमपी वर्मा और उसके बाद प्रो. एसके द्विवेदी को प्रभारी कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। शिक्षा मंत्रालय के जारी आदेश में प्रो. आर के मित्तल को पांच वर्ष या 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने में जो पहले हो तब तक के लिए कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।