Balrampur: Three dead in road accidents बलरामपुर : सड़क हादसों में तीन की मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan

बलरामपुर : सड़क हादसों में तीन की मौत

बलरामपुर जिले में सोमवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मार्ग दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी। पुलिस मामलों की छानबीन में जुटी है। पहली दुर्घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र...

हिन्दुस्तान संवाद  बलरामपुर। Tue, 16 April 2019 05:11 PM
share Share
Follow Us on
बलरामपुर : सड़क हादसों में तीन की मौत

बलरामपुर जिले में सोमवार रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन मार्ग दुर्घटनाएं हुईं। जिसमें तीन लोगों को जान गंवानी पड़ी। पुलिस मामलों की छानबीन में जुटी है।
पहली दुर्घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मनकापुर मार्ग स्थित लालगंज पेट्रोल पम्प के पास हुई है। जानकारी के अनुसार किशुनपुर ग्रंट निवासी 43 वर्षीय जैनुल्लाह पुत्र बहरइची अपनी पत्नी का इलाज कराने उतरौला आया था। लौटते समय पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने जैनुल्लाह की बाइक को ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल जैनुल्लाह को गोण्डा भेजा गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

दूसरी घटना उतरौला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोण्डा मार्ग पर पिपरा रामचन्दर गांव के पास हुई है। पिपरा रामचंदर निवासी वृद्ध रामलौटन घर लौट रहे थे। पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी। रामलौटन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उतरौला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एके राय ने बताया कि घटना के सम्बंध में तहरीर नहीं मिली है। 

तीसरी घटना सोमवार रात करीब 11 बजे तुलसीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बौद्ध परिपथ स्थित चयपुरवा गांव के निकट हुई है। जानकारी के अनुसार जिला सिद्धार्थनगर थाना ढेबरुआ के बैरिहवा निवासी 23 वर्षीय राहुल अग्रहरि अपने दोस्त अनिल मिश्रा को बाइक से लेकर तुलसीपुर मेला देखने आ रहे थे। चयपुरवा गांव के निकट स्कार्पियों ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। बाइक चला रहे राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अनिल की हालत गंभीर देखकर उन्हें जिला मेमोरियल चिकित्सालय रेफर किया गया। तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।