BBAU Launches 10-Day Research Methodology Course to Enhance Social Science Research Skills उत्कृष्ट शोध से समाज मे बदलाव लाया जा सकता है, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBBAU Launches 10-Day Research Methodology Course to Enhance Social Science Research Skills

उत्कृष्ट शोध से समाज मे बदलाव लाया जा सकता है

Lucknow News - -बीबीएयू में दस दिवसीय अनुसन्धान पद्धति कोर्स शुरू लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 21 March 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट शोध से समाज मे बदलाव लाया जा सकता है

-बीबीएयू में दस दिवसीय अनुसन्धान पद्धति कोर्स शुरू लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रबंध अध्ययन विभाग की ओर से दस दिवसीय ‘अनुसंधान पद्धति कोर्स का उद्घाटन किया गया। यह कोर्स भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर),‌ नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। जिसका मुख्य उददेश्य सामाजिक विज्ञान में शोधरत प्रतिभागियों की अनुसंधान क्षमता का विकास करना, उनके शोध कौशल को मजबूत करना तथा उच्च गुणवत्तायुक्त शोध के लिए प्रेरित करना है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने सभी को वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विज्ञान आविष्कारों की जननी है, जबकि सामाजिक विज्ञान अनुसंधान के अंतर्गत हम व्यक्ति एवं समाज को समझने और उन्हें बेहतर बनाने का कार्य करते हैं। यह दोनों प्रकार का अनुसंधान इसीलिए आवश्यक‌ है, क्योंकि यह उन समस्याओं को संबोधित करता है, जिसका हम सामना कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रो. मित्तल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के परिणामों एवं दुष्परिणामों पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक अनुसंधान हमें वह सभी सामाजिक मूल्य सिखाता है, जो एक प्रकार से एआई को निर्देश देने के लिए आवश्यक है। प्रो. मित्तल ने तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी का उचित प्रयोग, शोध विषय का चयन, प्रभावी शोध, व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर समन्वय आदि विषयों पर चर्चा करते हुए शोधकार्य को ''विकसित भारत'' एवं ''आत्मनिर्भर भारत'' के लिए महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि आप बेहतरीन शोध के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का कार्य कर सकते है। इसीलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर ही शोध को बढ़ावा दिया गया है। वर्तमान समय में अनुसंधान के तकनीकी पक्ष एवं महत्व को समझने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त इन्होंने शोध कार्य के विभिन्न चरणों जैसे शोध विषय का चयन, साहित्यिक समीक्षा, परिकल्पना, नमूना एकत्रीकरण, आंकड़ों का संकलन एवं विश्लेषण आदि से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर गंभीरता से प्रकाश डाला।अनुसन्धान पद्धति विषयक कोर्स की निदेशक डॉ. तरुणा ने बताया कि इस कोर्स में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के 30 शोधार्थियों ने भाग लिया है। यह कोर्स सामाजिक विज्ञान के शोधार्थियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। जहां वे शोध के नवीनतम तरीकों, तकनीकों और प्रविधियों को सीख सकेंगे। साथ ही कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में  प्रतिभागियों को एसपीएसएस और एनवीवो जैसे सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर के उपयोग करने का प्रशिक्षण, शोध प्रस्ताव तैयार करने और उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया जाएगा।

                

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।