BBAU NSS Volunteers Educate on Cyber Fraud Prevention in Aurangabad Khalsa स्वयंसेवकों ने लोगों को बताए साइबर फ्रॉड से बचने तरीके, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBBAU NSS Volunteers Educate on Cyber Fraud Prevention in Aurangabad Khalsa

स्वयंसेवकों ने लोगों को बताए साइबर फ्रॉड से बचने तरीके

Lucknow News - लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने शनिवार को औरंगाबाद खालसा जागीर में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
स्वयंसेवकों ने लोगों को बताए साइबर फ्रॉड से बचने तरीके

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू के एनएसएस स्वयंसेवकों ने शनिवार को औरंगाबाद खालसा जागीर में आयोजित विशेष शिविर में लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताए। स्वयंसेवकों ने गांव के मूलभूत समस्याओं को जाना एवं सरकार द्वारा संचालित जन सुविधाओं का ब्योरा संकलित किया। स्वयं सेवकों ने गांव का पूरा सर्वेक्षण किया। स्वयंसेवकों ने सर्वेक्षण प्रश्नावली के माध्यम से ग्रामीणों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य संबंधी स्थिति का आकलन किया। साइबर अपराध पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर लोगों को सजग और सहज करने के तरीके बताए। नुक्कड़ नाटक की टीम में शामिल स्वयंसेवक शिवम तिवारी, हर्ष यादव, अर्क तिवारी, विनीत कुमार, उमाशंकर मद्धेशिया, हिमांशु उपाध्याय ने लोगों को बताया कि किसी को भी अपनी पर्सनल जानकारी ना शेयर करें। चाहे वह किसी बैंक से बोल रहा हो या साइबर अपराधी हो। आधार, बैंक डिटेल आदि जानकारी को सुरक्षित रखें। रहे। इस मौके पर समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. प्रणव कुमार आनंद, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मीना विश्वेश्वर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।