टर्नओवर बढ़ाने का झांसा देकर छात्र से 47 लाख की धोखाधड़ी
Lucknow News - लखनऊ में एक बीटेक छात्र अर्पित मालवीय ने साइबर क्राइम थाने में 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपितों ने उसके मोबाइल को हैक कर बैंक खातें की गोपनीय जानकारी चुराई और विंजो गेमिंग एप के...

लखनऊ, संवाददाता। साइबर क्राइम थाने में बीटेक छात्र ने उनके अकाउंट का दुरुपयोग कर 47 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने छात्र की फर्म का टर्नओवर बढ़ाने का झांसा दिया था। जिसके बाद छात्र के खाते में विंजो गेमिंग एप से रुपये ट्रांसफर कराए।
चिनहट गोयला निवासी अर्पित मालवीय बीटेक छात्र है। वह पिता सच्चिदानंद और मां विभा के साथ मिल कर एटेक्स इनोवेशन के नाम से फर्म चलाता है। वर्ष 2023 में स्टार्टअप इण्डिया से मान्यता भी मिल गई। जिसके बाद कम्पनी का टर्नओवर सालाना करीब 20 लाख रुपये हो गया। व्यापार को बढ़ाने के लिए परिचित गोरखपुर निवासी सीनियर आयुष मिश्र से अर्पित ने मदद मांगी थी। पीड़ित के मुताबिक आयुष के जरिए अब्दुल मलिक से पहचान हुई। जिसने पेमेंट आउटसोर्सिंग के जरिए मुनाफा दिलाने की बात कही। धोखा देकर आरोपितों ने अर्पित का मोबाइल हैक कर लिया। जिसके बाद अर्पित के बैंक अकाउंट की गोपनीय जानकारी हासिल कर खाते में गेमिंग एप विंजो के जरिए 47 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। अकाउंट में अचानक से बड़े ट्रांजेक्शन होने पर बैंक ने खात फ्रिज कर दिया। जिसके बाद अर्पित को धोखाधड़ी का पता चला। इंस्पेक्टर साइबर क्रामइ बृजेश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।