Celebration of Adi Shankaracharya s Birth Festival in Lucknow with Awards and Seminars आदि शंकराचार्य के दर्शन पर हुई चर्चा, छात्रों ने जीते पुरस्कार:: फोटो, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCelebration of Adi Shankaracharya s Birth Festival in Lucknow with Awards and Seminars

आदि शंकराचार्य के दर्शन पर हुई चर्चा, छात्रों ने जीते पुरस्कार:: फोटो

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। आचार्य शंकर भारतोद्भासक मंडल की ओर से शुक्रवार को भगवान आदि शंकराचार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
आदि शंकराचार्य के दर्शन पर हुई चर्चा, छात्रों ने जीते पुरस्कार:: फोटो

लखनऊ, संवाददाता। आचार्य शंकर भारतोद्भासक मंडल की ओर से शुक्रवार को भगवान आदि शंकराचार्य के प्राकट्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के जेके सभागार में संगोष्ठी के साथ ही आचार्य शंकर प्रश्नोत्तरी व लेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गये। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन ने शिव अवतार भगवान शंकराचार्य के जीवन दर्शन, समन्वयवादी सिद्धांत पर प्रकाश डाला। आचार्य राम शंकर शुक्ला ने सनातन धर्म की वैज्ञानिकता को विशेष रूप से रेखांकित किया। ब्रह्मचारी कौशिक चेतन जी महाराज ने भगवान शंकराचार्य के अद्वैत दर्शन को बताया।

आचार्य दीनदयाल त्रिपाठी ने भगवान शंकराचार्य के सनातन धर्म के प्रति योगदान को रेखांकित किया। प्रश्नोत्तरी व लेख प्रतियोगिता के 86 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रथम पांच स्थानों पर आए छात्र-छात्राओं को पदक, प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान पर आने वालों को क्रमश: 15, 10, सात व पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विधायक ओपी श्रीवास्तव, आरएसएस के क्षेत्र धर्म जागरण प्रमुख अभय शुक्ल, व्यवस्था प्रमुख जयप्रकाश, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष महंत सिद्धेश्वरा नंद गिरी, सचिव आशुतोष, चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी, प्रख्यात दीक्षित नमन, डॉ महेंद्र, डॉ आशीष, प्रो मंजुला, डॉ वंदना, डॉ रमेश, डॉ जितेंद्र, प्रो ऋषि मिश्रा, प्रो अजय मिश्रा, दुर्गेश त्रिपाठी, सात्विक मिश्रा और छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।