लापता कंटेनर ड्राइवर का मिला शव, भाई ने हत्या का जताया शक
Lucknow News - झारखंड धनबाद के विशेष ध्यानार्थ - सुबह की सैर के लिए निकला था ड्राइवर -

मोहनलालगंज यूपीएएल फैक्ट्री से बुधवार की सुबह लापता हुए कंटेनर ड्राइवर का शव 30 घंटे बाद सड़क किनारे पड़ा मिला। चेहरे पर गहरी चोट थी। ड्राइवर के दो मोबाइल फोन भी गायब हैं। इस आधार पर भाई ने हत्याकर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। झारखंड धनबाद आजाद नगर निवासी ड्राइवर एहसान अंसारी (55) रविवार को ट्रक लेकर मोहनलालगंज यूपीएएल फैक्ट्री के लिए निकला था। बुधवार सुबह कंटेनर में सीमेंट की चादर लोड हो रही थी। लोडिंग में वक्त लगने पर एहसान ने खलासी रियाज से कहा कि वह कुछ देर में टहल कर लौट आएगा। कुछ देर बाद रियाज ने ड्राइवर को कॉल मिलाई। कॉल रिसीव नहीं हो रही थी। दोपहर करीब दो बजे तक दर्जनों बार कॉल मिलाई गई। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। खलासी ने एहसान के परिवार और ट्रांसपोर्टर को फोन कर सूचना दी थी। भाई शब्बू अंसारी के मुताबिक खलसी की सूचना पर गुरुवार को वह बहनोई संग लखनऊ आया। भाई एहसान को तलाशने का प्रयास किया। फैक्ट्री के आस-पास लोगों को फोटो भी दिखाई। इस बीच फैक्ट्री के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली। शब्बू ने शव की पहचान भाई एहसान के तौर पर की।
लूट के बाद हत्या का शक
ट्रक ड्राइवर की हत्या लूट का विरोध करने पर हुई है। यह दावा भाई शब्बू ने किया। बताया कि एहसान के पास दो मोबाइल फोन थे। जो गायब है। चेहरे पर गहरा जख्म भी है। शब्बू के लूट का विरोध करने पर हत्या करने के बाद शव फेंका गया है।
वर्जन
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में किसी वाहन की टक्कर लगने से मौत होने की बात सामने आई है। पुलिस तस्दीक के लिए सीसी फुटेज खंगाल रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी है। जिसके आधार पर कार्रवाई होगी।
रजनीश वर्मा, एसीपी मोहनलालगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।