कास्मेटिक व्यापारी ने सगे भाइयों पर लगाया लूट का आरोप
Lucknow News - सरोजनीनगर में एक कास्मेटिक व्यापारी से बदमाशों ने बैंक में रुपये जमा करने के दौरान एक लाख रुपये और जेवर लूट लिए। व्यापारी ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन जांच में पूर्व विवाद सामने आया। आरोपियों में अभय...

सरोजनीनगर। बैंक में रुपये जमा करने गए कास्मेटिक व्यापारी से बदमाशों ने एक लाख रुपये और जेवर लूट लिए। यह आरोप लगाते हुए व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी थी। जांच में पूर्व में विवाद होने की बात सामने आई है। रामचौरा निवासी आयुष साहू बंथरा हनुमान मंदिर के पास कास्मेटिक की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह 11.30 बजे आयुष एक लाख रुपये जमा करने बैंक ऑफ इण्डिया बंथरा ब्रांच जा रहा था। पीड़ित के मुताबिक बंथरा बाजार में पहुंचने पर अभय यादव, उसके भाई कुनाल और चचेरे भाई साहिल यादव ने रोक कर मारपीट की। फिर एक लाख रुपये और चेन छीन ली। इंस्पेक्टर बंथरा के मुताबिक दस मार्च को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मारपीट की बात सामने आई है। लूट का आरोप निराधार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।