दर्शन पार्क में अनूप जलोटा के आध्यात्मिक भजन से झूमे दर्शक
Lucknow News - लखनऊ में दर्शन पार्क में पद्मश्री अनुप जलोटा के कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ उमड़ी। जलोटा एकेडमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक संगीत और कला के माध्यम से युवाओं को एक गहरी यात्रा पर ले...

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता गोमतीनगर के अम्बेडकर पार्क स्थित दर्शन पार्क में गुरुवार को पद्मश्री भजन सम्राट अनुप जलोटा को देखने को लेकर दर्शकों भी भीड़ उमड़ पड़ी। जलोटा एकेडमी ऑफ स्पिरिचुअल म्यूजिक एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को आध्यात्मिक संगीत और कला के जरिए एक गहरी आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाने के लिए मंच तैयार किया गया था। जहां अनुप जलोटा के मंच पर आते ही तालियों से उनका स्वागत किया गया। इस बीच आध्यात्मिक भजन और अन्य प्रस्तुतियां शुरू होते ही दर्शक खुशी भक्ति में लीन होकर झूमने लगे।
कार्यक्रम की शुरूआत गजानन गणेश की स्तुति के साथ पंच राग, शिव स्त्रोत पर नृत्य और सूफी शैली का नृत्य हुआ। इस कार्यक्रम में अनुप जलोटा के साथ विदी नागर (कथक और परफॉर्मिंग आर्ट्स आर्टिस्ट), विवेक प्रकाश (संगीतकार और गायक) और हितेंद्र सिंह शामिल रहे। इस मौके पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान और केवल कुमार शामिल हैं। जलोटा एकेडमी के फैकल्टी की ओर से कृति बाजपेई, नेहल अग्रवाल, प्रियांशी सिंह और सोनम गोंड इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं को संगीत की गहरी समझ दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।