Delhi High Court Chief Justice Devendra Kumar Upadhyay s Visit to Lucknow Planned with Medical Arrangements न्यायाधीश के प्रवास में लगा दी आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDelhi High Court Chief Justice Devendra Kumar Upadhyay s Visit to Lucknow Planned with Medical Arrangements

न्यायाधीश के प्रवास में लगा दी आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी

Lucknow News - दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय का लखनऊ आगमन प्रस्तावित है। उनके प्रवास के लिए चिकित्सा व्यवस्था की गई है, जिसमें डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। 11 और 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
न्यायाधीश के प्रवास में लगा दी आयुष डॉक्टरों की ड्यूटी

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय का लखनऊ आगमन, प्रवास और भ्रमण प्रस्तावित है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस के लखनऊ से तक कारकेड के साथ चिकित्सा व्यवस्था की गई है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह की ओर से काकोरी के अधीक्षक को चीफ जस्टिस के लिए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया। इस पर अधीक्षक ने चीफ जस्टिस के प्रवास में आयुष डॉक्टरों को तैनात कर दिया है। काकोरी सीएचसी के अधीक्षक ने नौ अप्रैल को सीएमओ के निर्देश पर ड्यूटी रोस्टर जारी किया है। उसमें पत्रांक में मु. चि. अ./ माननीय न्यायाधीश भ्रमण/2025/5196-11 दिनांक नौ अप्रैल के निर्देशानुसार ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 11 अप्रैल की सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक होम्योपैथिक डॉ. अनिल कुमार और 12 अप्रैल की सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक यूनानी डॉ. सै. अहमद अली अहमद की ड्यूटी लगाई है। दवाएं एलोपैथिक, जीवन रक्षक उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की व्यवस्था की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।