Ex-Soldier Duped of 19 Lakhs by Fraudsters Promising Tender and Medical Help टेंडर दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEx-Soldier Duped of 19 Lakhs by Fraudsters Promising Tender and Medical Help

टेंडर दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी

Lucknow News - - बैंक प्रबंधक, ब्रांच हेड समेत चार पर मुकदमा - गोमतीनगर थाने में दर्ज हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 March 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
टेंडर दिलाने के नाम पर 19 लाख की ठगी

मैन पावर सप्लाई का टेंडर दिलाने और बीमारी के नाम पर मदद करने का झांसा देकर जालसाजों ने एक पूर्व सैनिक तेजपाल से 19 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एचडीएफसी बैंक गोमतीनगर शाखा के प्रबंधक और ब्रांच हेड समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पूर्व सैनिक तेजपाल ने बताया कि वह गुरुग्राम के पालम विहार के रहने वाले हैं। उनकी सुलेखा इंटरप्राइजेज के नाम से कंपनी है। कंपनी में पांच साल से विवेक शर्मा भी काम करता है। विवेक ने कुछ माह पूर्व अपने मित्र मनोज सिंह से मुलाकात कराई। मनोज ने बताया कि उसकी अपूर्ण मानव सेवा संस्थान के नाम से संस्था है। मनोज ने बातों में फंसाकर दोस्ती कर ली और पत्नी की बीमारी के नाम पर पहले नौ लाख रुपये उधार लिए। बीमारी ठीक होने पर रुपयों की मांग की तो उसने चेक दिया वह बाउंस हो गया। विरोध पर मनोज ने कंपनी को मैन पावर सप्लाई का टेंडर दिलाने की बात कही। इस बावत मनोज ने गोमतीनगर शाखा के एचडीएफसी के प्रबंधक वरुण श्रीवास्तव और ब्रांच हेड राहुल सिन्हा से बात भी कराई थी। टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्म का रजिस्ट्रेशन कराने, सिक्योरिटी व अन्य मदों में 10 लाख रुपये और लिए। कई महीने बीतने के बाद भी टेंडर नहीं मिला। विरोध पर टाल मटोल करने लगे। इसके बाद बैंक प्रबंधक और ब्रांच हेड समेत अन्य ने धमकी दी। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक, ब्रांच हेड, मनोज और विवेक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।