बीएमडब्ल्यू की टक्कर से महिला 400 मीटर घिसटी, मौत
Lucknow News - एमआईएस पुलिस चौकी के पास रविवार देर रात हुआ हादसा लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम एमआईएस पुलिस

राजाजीपुरम एमआईएस पुलिस चौकी के पास रविवार देर रात काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार बेटा छिटककर दूर जा गिरा। वहीं, महिला कार के बोनट में फंसकर 400 मीटर तक घिसटती गई। न्यू टेम्पो स्टैंड के पास कार पहुंचने पर महिला छिटककर सड़क किनारे जा गिरी। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। तालकटोरा पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फुटेज के आधार पर कार सवार की तलाश कर रही है। ठाकुरगंज के शेखुपर निवासी राजगीर रामगोपाल लोधी की पत्नी राजरानी (60) बेटे सुभाष के साथ रविवार को रिश्तेदार के बेटी की शादी में शमिल होने काटन मिल के पास गई थी। शादी में शामिल होकर देर रात मां-बेटा बाइक से घर लौट रहे थे। रात 1:30 बजे राजाजीपुरम एमआईएस पुलिस चौकी के पास काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से सुभाष बाइक समेट दूर जा गिरा। वहीं मां राजरानी कार के बोनट में फंस गई। इसके बाद कार सवार ने रफ्तार कम नहीं की। पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। करीब 400 मीटर दूर न्यू टेम्पो स्टैंड के पास पहुंचने पर राजरानी कार से छिटककर गिर गई। वहीं, कार सवार भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने मां-बेटे को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जहां, डॉक्टरों ने राजरानी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुभाष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। राजरानी के परिवार में बेटी सुमन व बेटा सुभाष, आकाश व विकास है। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे के मुताबिक बेटे आकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
हरियााणा की है कार, ओवर स्पीड में हो चुके हैं कई चालान
हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। कार हरियाणा की है। ओवर स्पीड में कार के पहले भी आठ चालान हो चुके हैं। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक एक वर्ष के अधिक समय से कार के चालान लखनऊ में हुए है। कार लखनऊ के युवक को बेचने के बाद अभी तक ट्रांसफर नहीं करवाई गई है। कार मालिक से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।
टेम्पो की टक्कर से बुजर्ग महिला की मौत
बीकेटी, संवाददाता
बीकेटी स्थित सीतापुर रोड पार कर रही कमला देवी (60) की सोमवार को टेम्पो की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के समय वह 51 शक्तिपीठ मंदिर दर्शन कर गांव की महिलाओं के साथ पैदल लौट रहीं थी। हादसे के बाद ड्राइवर टेम्पो लेकर भाग निकला।
बीकेटी के चकगंजागिरी निवासी कमला देवी (60) सोमवार सुबह गांव की महिलाओं के साथ सीतापुर रोड 51 शक्तिपीठ मंदिर दर्शन करने गई थी। दोपहर 12 बजे वह दर्शन कर रोड पार कर रहीं थी इस बीच तेज रफ्तार टेम्पो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से कमला देवी उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ में आई अन्य महिलाओं ने कमला के बेटे शिवमंगल को हादसे की सूचना दी। आनन-फानन में उन्हें सौ शैय्या अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में पति दौलत राम, बेटा शिवमंगल व चार बेटियां हैं।
किसान पथ पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
बीकेटी, संवाददाता
बीकेटी स्थित किसान पथ पर रविवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राजू यादव (33) की मौत हो गई। बीकेटी के शिवपुरी निवासी राजू यादव रविवार देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। वह किसान पथ पर मानपुर लाला गांव पहुंचे ही थ तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उन्हें सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डंपर में फंसकर किसान 30 मीटर घिसटता गया, पैर कटा
काकोरी, संवाददाता
दुबग्गा के बाजनगर में निर्माणाधीन हरदोई रोड स्थित आऊटर रिंगरोड पर सोमवार सुबह मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार किसान छोटे लाल (45) को टक्कर मार दी। छोटे लाल बाइक समेत डंपर में फंसकर 30 मीटर घिसटते गए। हादसे में उनका बायां पैर कटकर अलग हो गया। काकोरी के करझन निवासी किसान छोटे लाल (45) सोमवार सुबह गोमतीनगर स्थित फूल मंडी से फूल बेचकर बाइक से घर आ रहे थे। वह आउटर रिंग रोड बाजनगर अंडरपास के पास पहुंचे ही थे। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते वहां एक ही रोड पर यातायात चल रहा था। इस बीच तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से छोटे लाल बाइक समेत गिर पड़े। इसके बाद ड्राइवर ने डंपर रफ्तार और बढ़ा दी। 30 मीटर दूर जाकर डंपर बंद हो गया।ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग निकला। इंस्पेक्टर अभिनव मिश्रा के मुताबिक बेटे ज्ञानेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित ड्राइवर नील कमल मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।