Governor Anandi Ben Patel Meets Newly Appointed Civil Judges of UP Judicial Service 2022 Batch न्यायिक अधिकारी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सजग : राज्यपाल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernor Anandi Ben Patel Meets Newly Appointed Civil Judges of UP Judicial Service 2022 Batch

न्यायिक अधिकारी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सजग : राज्यपाल

Lucknow News - - न्यायिक सेवा के 111 प्रशिक्षु न्यायाधीश से की मुलाकात लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राज्यपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
न्यायिक अधिकारी सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति रहें सजग : राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा-2022 बैच के 111 नवनियुक्त प्रशिक्षु सिविल न्यायाधीश (अवर खंड) से मुलाकात की। उनके साथ न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने कहा कि न्यायिक अधिकारियों को सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए। निष्ठा, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। आत्मचिंतन के माध्यम से अपनी न्यायिक दृष्टि को और अधिक सुदृढ़ बनाने की कोशिश करनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि जिस प्रकार डॉक्टर व्यक्ति के शरीर का इलाज कर उसके रोगों का निदान करता है, ठीक उसी प्रकार एक न्यायाधीश समाज की बुराइयों का उपचार कर उसे स्वस्थ बनाता है।

उन्होंने कहा कि हर युवक को शपथ लेनी चाहिए कि वह न तो दहेज लेगा और न ही देगा। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना लागू होने के बाद भूमि से संबंधित अनेक विवादों का समाधान किया गया है। उन्होंने वर्ष 2022 बैच में 55 प्रतिशत महिला न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।