Housing Commissioner Suspends Engineers After Poor Road Construction in Amrapali Scheme आम्रपाली योजना में घटिया निर्माण कराने वाले आवास विकास के दो इंजीनियर सस्पेंड, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHousing Commissioner Suspends Engineers After Poor Road Construction in Amrapali Scheme

आम्रपाली योजना में घटिया निर्माण कराने वाले आवास विकास के दो इंजीनियर सस्पेंड

Lucknow News - आवास विकास परिषद की आम्रपाली योजना में घटिया निर्माण की शिकायतों के बाद, आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने सहायक अभियंता और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया है। अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 28 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
आम्रपाली योजना में घटिया निर्माण कराने वाले आवास विकास के दो इंजीनियर सस्पेंड

आवास विकास परिषद की आम्रपाली योजना में सड़कों के घटिया निर्माण की पुष्टि के बाद आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने मंगलवार को सहायक अभियन्ता अमरजीत सिंह यादव तथा अवर अभियन्ता शैलेन्द्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। अधीक्षण अभियन्ता राहुल यादव तथा अधिशासी अभियन्ता नागेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आम्रपाली योजना के सेक्टर-ए-तीन में स्थानीय नागरिकों द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत की गई थी। इसकी जानकारी के बाद आवास आयुक्त ने अभियन्त्रण खन्ड से इसकी जांच कराने के लिए एक कमेटी बनाई थी। कमेटी में विशेषज्ञ इंजीनियरों को रखा गया था। कमेटी पहली बार 27 अप्रैल को जांच करने मौके पर गई थी।

उसने एक मई को अपनी जांच रिपोर्ट आवास आयुक्त के पास भेजी थी। विभागीय जांच में पाया गया कि कार्यों को स्वीकृत विशिष्टियों के अनुरूप नहीं किया गया है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। घटिया इण्टरलाकिंग लगायी। अन्य निर्माण सामाग्री भी मानक के अनुसार नहीं मिली। प्रकरण में सहायक अभियंता अमरजीत सिंह यादव और अवर अभियंता शैलेन्द्र सिंह निर्माण खण्ड-लखनऊ-11 को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल यादव लखनऊ वृत्त और अधिशासी अभियंता नागेन्द्र कुमार निर्माण खण्ड-लखनऊ-11 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा गया है कि उनकी निगरानी में घटिया कार्य कैसे हुआ और उन्होंने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की। आवास आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। परिषद के अनुसार, किसी भी स्तर की शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसकी शिकायत आम्रपाली के निवासियों ने की थी। लोगों ने घटिया निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।