बैंकिंग, स्किल और नॉलेज पार्टनरशिप से यूपी बनेगा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब
Lucknow News - आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू ने यूपीडा के साथ मिलकर डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब परियोजना को नई दिशा देने का निर्णय लिया है। 7 प्रतिष्ठित बैंकों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे निवेशकों को...

आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू की तकनीकी विशेषज्ञता से मिलेगा निवेशकों को लाभ 7 प्रतिष्ठित बैंकों के साथ एमओयू, निवेशकों को मिलेगी वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन लखनऊ। विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) ने बैंकिंग, स्किल और नॉलेज पार्टनरशिप की रणनीति के साथ इस डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब परियोजना को नई गति देने की तैयारी की है। नॉलेज, फाइनेंस और स्किल के समन्वय से डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को आने वाले वर्षों में रक्षा क्षेत्र की रीढ़ बनाने की योजना है। नॉलेज पार्टनर बने आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू यूपीडा ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईटी कानपुर और आईआईटी बीएचयू को नॉलेज पार्टनर नियुक्त किया है।
आईआईटी कानपुर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) ड्रोन्स/यूएएस और क्लाउड सीडिंग जैसे आधुनिक क्षेत्रों में काम कर रहा है। इसके अलावा आईआईटी कानपुर टेक्नोपार्क, जो कि इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप पर केंद्रित एक सेक्शन-8 कंपनी है, संचार एवं अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में यूपीडा के साथ मिलकर कार्य कर रही है। दूसरी ओर आईआईटी बीएचयू का सीओई स्मार्ट मैटेरियल्स, सेंसर्स, मेटल्स और अलॉय्स, प्रिसीजन इंजीनियरिंग, सेफ्टी इन्वेस्टिगेशन और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्रदान कर रहा है। बैंकिंग पार्टनर्स से वित्तीय समस्या का होगा समाधान यूपीडा ने डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश करने वाले उद्यमियों को वित्तीय सहायता, कस्टमाइज्ड गाइडेंस और सहयोग देने के लिए 7 प्रतिष्ठित बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये बैंक रक्षा मैन्युफैक्चरिंग जैसे गतिशील और विशिष्ट सेक्टर में कार्यरत निवेशकों को अनुकूल ऋण एवं वित्तीय समाधान उपलब्ध कराएंगे। स्किल पार्टनर्स से नहीं होगी मैनपावर की कमी योगी सरकार ने डिफेंस सेक्टर के लिए स्किल्ड मैनपावर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एनएसआईसी (नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन), एएएसएससी (एयरोस्पेस एंड एविएशन सेक्टर स्किल काउंसिल) और डीआरडीओ (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) जैसे प्रमुख संस्थानों के साथ साझेदारी की है। इनकी मदद से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को प्रशिक्षित और दक्ष मानव संसाधन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।