सरोजनीनगर में सरकारी जमीन पर की प्लॉटिंग, ध्वस्त
Lucknow News - सरोजनीनगर में ऊसर और नवीन परती में प्रॉपर्टी डीलरों ने सरकारी जमीन पर अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। 1.381 हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराया गया,...

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सरोजनीनगर में ऊसर और नवीन परती में दर्ज सरकारी जमीनों पर प्रॉपर्टी डीलरों ने प्लॉटिंग शुरू कर दी। प्लॉट की नींव डालने के साथ पिलर, सड़क और बाउंड्री का निर्माण कर लिया। जिला प्रशासन ने सोमवार को अभियान चलाया तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे। पुलिस की मदद से प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
सरोजनीनगर के नटकुर में गाटा संख्या 833, 930, 841, 826, 851, 852, 850,, 848 पर अवैध निर्माण हो रहा था। प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन अपने कब्जे में लेकर चारों ओर बाउंड्री बना दी थी। जिला प्रशासन के अनुसार सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची तो प्रॉपर्टी डीलर ने स्थानीय लोगों को सामने कर दिया। नोझोंक के बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त कराए गए। प्रशासन की टीम में कानूनगो अविनाश चन्द्र तिवारी, लेखपाल संदीप यादव, अनुपम मिश्रा, राजस्व लेखपाल विजय प्रताप मौके पर पहुंचे थे। सड़क के किनारे की कुल 1.381 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जिसकी बाजारू कीमत लगभग 18 करोड़ आंकी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।