चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन को तैयार एलएसजी: मिलर
Lucknow News - आईपीएल में डेविड मिलर ने कहा कि सभी टीमें मजबूत हैं और वे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिच की विशेषताओं के बारे में बताया और कहा कि जीत के...

आईपीएल मुकाबले में खेल रही किसी टीम को कमजोर कहना गलत होगा। सभी टीमें दमदार हैं। ये बातें शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहीं। उन्होंने कहा कि मुकाबला चाहे गुजरात टाइटंस से हो या फिर चेन्नई सुपर किंग्स से, धमाकेदार प्रदर्शन को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि इकाना में काली मिट्टी और लाल मिट्टी वाली पिच हैं। एक पर बॉल अच्छी तरह से आती है, दूसरे पर अधिक बाउंस होने के साथ में बॉल रुक कर आती है। जीत के लिए चौके छक्के के बीच में एक और दो रन भी महत्वपूर्ण हैं। हमारी टीम का प्रदर्शन भी बेहतरीन है। दबाव में अच्छी बॉलिंग और बैटिंग कर के टीम जीती है। 200 से अधिक हाईस्कोरिंग गेम पर डेविड मिलर ने कहा कि खिलाड़ियों का माइंडसेट बड़े स्कोर का होता है। गेंदबाजों के लिए भी इस दौरान बड़े मौके विकेट लेने के होते हैं। डेविड मिलर ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी टीम अधिक मजबूत है। शनिवार के मुकाबले के बाद हम चेन्नई के खिलाफ भी दमदार प्रदर्शन का तैयार हैं।
कोच कर रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित
गुजरात टाइटंस के शाहरुख खान ने कहा कि हमारे कोच आशीष नेहरा खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं। पिछले कुछ सीजन से शुभमन गिल हमारी कप्तानी कर रहे हैं। दोनों की स्किल का फायदा टीम को मिल रहा है जिससे हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम लखनऊ में बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।