Irrigation Department Employees Protest Against Job Cuts and Demand More Positions पद खत्म करने के विरोध में उतरे सिंचाई कर्मी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIrrigation Department Employees Protest Against Job Cuts and Demand More Positions

पद खत्म करने के विरोध में उतरे सिंचाई कर्मी

Lucknow News - सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति का किया गठन, करेंगे आंदोलन बैठक कर 20 व

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
पद खत्म करने के विरोध में उतरे सिंचाई कर्मी

सिंचाई विभाग में विभिन्न संवर्गों के पदों को खत्म या कम किए जाने को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। इस फैसले के विरोध में कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। इसके लिए शुक्रवार को विभिन्न संवर्गों के संगठनों ने बैठक कर सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के गठन का ऐलान किया। इस संबंध में 14 मई को जारी आदेश को किसान और कर्मचारी विरोधी बताते हुए 20 व 21 मई को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सिंचाई विभाग की रीढ़ माने जाने वाले अति महत्वपूर्ण पदों जैसे उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, हेड मुंशी के पदों की संख्या में कटौती तथा नलकूप चालक, सींचपाल के साथ-साथ मिस्त्री कम ड्राइवर व अन्य आवश्यक पदों के संबंध में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा विचाराधीन व वेतन समिति (2016) की संस्तुतियों के फलस्वरूप लिया जाने वाला फैसला उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री की सोच प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए अधिकाधिक रोजगार मुहैया कराने की है। वहीं दूसरी ओर अधिकारी इस संकल्प पर कुठाराघात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्त रिक्त पदों को भरा जाना आवश्यक है, साथ ही किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने को नये पदों का सृजन भी किया जाए। इनको दी गई जिम्मेदारी सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति में अमर जीत मिश्रा, योगेश कुमार वर्मा, नीरज कुमार चतुर्वेदी, कनौजिया विनोद बुद्धिराम व नीतेन्द्र श्रीवास्तव संयोजक तथा समस्त संगठनों के अध्यक्ष व महामंत्री अथवा उनके द्वारा नामित सदस्य सह संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। आदेश वापस न होने की स्थिति में 21 मई को शाम पांच बजे सिंचाई विभाग ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के संघ भवन पर आगे की रणनीति तय करने के लिए संघर्ष समिति की बैठक बुलाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।