Jewelry Thief Escapes with Valuables from Lucknow Store ग्राहक बनकर सर्राफ की दुकान पहुंता ठग,जेवर लेकर भागा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJewelry Thief Escapes with Valuables from Lucknow Store

ग्राहक बनकर सर्राफ की दुकान पहुंता ठग,जेवर लेकर भागा

Lucknow News - लखनऊ में खुर्दही बाजार में एक ठग ने सर्राफ की दुकान से गहने चुरा लिए। घटना के समय दुकान पर शिवकुमार का बेटा रोहन मौजूद था। ग्राहक बनकर आए ठग ने रोहन को बाथरूम जाने के बहाने उलझाया और गहनों से भरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 9 April 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
ग्राहक बनकर सर्राफ की दुकान पहुंता ठग,जेवर लेकर भागा

लखनऊ, संवाददाता। खुर्दही बाजार में सर्राफ की दुकान से ठग जेवर लेकर भाग गया। पीड़ित सर्राफ ने सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

खुर्दही बाजार में शिवकुमार की हीरा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार शाम चार बजे एक ग्राहक दुकान पर आया। उस वक्त शिवकुमार का बेटा रोहन काउंटर पर था। ग्राहक ने गहने दिखाने के लिए कहा। आधे घंटे तक जेवर देखने के बाद ढाई तोले का गहना पसंद किया। जिसे रोहन पैक करने लगा। इस बीच ग्राहक ने रोहन को उलझाते हुए बाथरूम के बारे में पूछा। ग्राहक के कहने पर रोहन ने पैक किए हुए जेवर की डिब्बी काउंटर पर रख दी और बाथरूम की चाभी उठाने लगा। रोहन के काउंटर से हटते ही ठग जेवर की डिब्बी उठा कर भाग गया। जिसे पकड़ने के लिए सर्राफ के बेटे ने काफी शोर मचाया। इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि सीसी फुटेज की मदद से ठग की तलाश पुलिस कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।